स्वर्गीय इंदिरा गांधी की नतनिन हूं मैं…ऐसी धमकियों से घबराने वाली नहीं..प्रियंका गांधी वाड्रा ,,ऐसी धमकियों से मै घबराने वाली नहीं… स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की नतनिन हूं मैं… कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर यह बात कहते हुए कहा कि मैं अन्य कुछ विपक्षियों की तरह कोई भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं हूं। मैं स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की नतनिन हूं। और ऐसी धमकियों से घबराने वाली नहीं..
दरअसल कानपुर में एक सरकारी महिला संरक्षण गृह मैं रहने वाली 57 लड़कियों को कोरोना संक्रमण की बात स्पष्ट हुई। इसके साथ ही वहां रहने वाली 5 लड़कियों के गर्भवती होने की बात भी खुलकर सामने आई.. इसका खुलकर प्रतिकार करते हुए जब श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला तो उसके जवाब में वहां से यह खबरें निकलकर आई की प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एक गलत बयानी के मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज की जाएगी। इस खबर से श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भड़क गईं। और उन्होंने ट्विटर पर साफ लिखा कि मैं यूपी की जनता की सेवक के रूप में काम कर रही हूं। उसकी दिक्कतों को हमेशा उजागर करती रहूंगी।उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार अपने अन्य विभागों के जरिए मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है। उन्हें मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई करनी है बेशक करें। उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा…मैं इंदिरा गांधी की नतनिन हूं। मैं विपक्ष के कुछ नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं…इन सब धमकियों से मैं घबराने वाली नहीं…!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…