बिलासपुर/ बलौदा बाजार / शराब भट्टी के नजदीक 5 अक्टूबर को हुई हत्या की पूछताछ करने भाटापारा टीआई नरेश चौहान ने चखना दुकान चलाने वाले लक्ष्मीकान्त उर्फ राजू यदू के चखना सेंटर पहुंचे थे इस समय टीआई चैहान के साथ सिपाही भी थे अभी टीआई ने जानकारी लेना शुरू ही किया था कि राजू यदू आगबबूला हो गया और सामने रखा जलता स्टोव टीआई पर फेंक कर मार दिया ।
इस अचानक हुई हरकत से टीआई और सिपाही दोनों अंचभित रह गए लेकिन तत्काल उन्होंने आरोपी को अपनी कस्टडी में लिया और थाने ले आए इसके बाद आरोपी लक्ष्मीकांत पर धारा 307 के तहत कार्यवाही की गई । कुछ दिन पहले ही हुई एक कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है । जानकारी के मुताबिक बढ़ई का काम करने वाले एक व्यक्ति चंद्रकांत की हत्या शराब ठेके से दो सौ मीटर की दूरी पर हो गई थी । घटनास्थल पर पुलिस को दो जिंदा कारतुस तथा दो खाली खोखे बरामद हुए थे तब से पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ कर ली है लेकिन इस अंधे कत्ल की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है ।
इस संबंध मे भाटापारा टीआई नरेश चैहान से बात की गई तो उनका कहना था कि – पूछताछ करने के लिए वहां गए थे चखना संचालक ने अचानक जलता हुआ स्टोव उपर फेंक दिया । चोट भी आई है । चखना संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…
प्रशासन14/10/2025खनिजों के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई — 11 वाहन जप्त…
बिलासपुर14/10/2025स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन…
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”