बिलासपुर– शुक्रवार देर रात जूना बिलासपुर में रिश्ते के दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक भाई ने दूसरे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी बताया जा रहा की दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा था,घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार है। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर के किला वार्ड यादव मोहल्ला में रहने वाला राजकुमार यादव उर्फ राका शुक्रवार की रात घर में था, उसका फुफेरा भाई राजेंद्र नगर निवासी सुभाष यादव उसके घर पहुंचा, दोनों के बीच पहले से ही जमीन और संपत्ति को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सुभाष ने पुरानी रंजिश पर बातचीत करने का हवाला देकर राजकुमार को घर से बाहर आने कहा, फिर घर के बाहर उसने मौका पाकर चाकू से राका के पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त राका की मां चंद्रिका बाई और परिवार के अन्य महिलाओं सदस्य वहीं थे, वे रॉका को बचाने चिल्लाते रहे, और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वह कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…
प्रशासन14/10/2025खनिजों के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई — 11 वाहन जप्त…
बिलासपुर14/10/2025स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन…
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”