तोरवा थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग की दुष्कर्म और हत्या के मामले में की गुत्थी सुलझी… एकतरफा प्यार में नाकाम युवक ने साथी के साथ मिलकर की थी नाबालिक की हत्या… पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया..
बिलासपुर // शहर के तोरवा थाना इलाके में हुई नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने 5 दिनों बाद सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों ने दुष्कर्म के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए नाबालिग युवती को मौत के घाट उतार दिया था। 5 दिनों की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि युवती को आरोपी युवक एकतरफा प्यार करता था।

जानकारी हो कि बीते 30 जून को महमद ग्राम पंचायत में नाबालिक युवती की नहर के किनारे हत्या कर दी थी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था लगातार ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था और इसी के चलते बड़ी संख्या में बीते दिन ग्रामवासियों आईजी ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा था पुलिस लगातार टीम बनाकर अंधे कत्ल को सुलझने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान पुलिस को आसपास के इलाकों से सूचना मिली थी कि लाल खदान निवासी सूरज कश्यप द्वारा नाबालिक युवती से एकतरफा प्यार में पागल था और लगातार उसके द्वारा युवती को मनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन बार-बार विरोध के कारण सूरज परेशान हो गया था इसी का बदला लेने के लिए सूरज ने अपने साथी महेंद्र पासी के साथ मिलकर युवती की हत्या की योजना बनाई थी और दिनांक 30 जून को मौका मिलते ही नाबालिग की ग्राम पंचायत के पास के नहर में एलुमिनियम तार के जरिया गला घोट कर हत्या कर दी थी पुलिस की सघन पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
