बिलासपुर, जनवरी, 17/2025
न्यायधानी में सरेराह युवती की पिटाई… लड़कियों के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा… राहगीरों ने बनाया वीडियो…
बिलासपुर में एक युवती की बीच सड़क पिटाई हो गई। पीटने वाली भी 3 युवतियां है पुराना बस स्टैंड के पास Sa सड़क पर युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा चला जिसमें 3 लड़कियों ने मिलकर एक लड़की की पिटाई कर दी आस पास खड़े राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अब युवतियां भी खुले आम अपनी दबंगई दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार की शाम को ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर कपड़े की शॉप में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट की घटना घट गई। इस मारपीट की घटना को सड़क दूसरे तरफ खड़े कुछ युवक अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिए और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल कर दिए।
मारपीट क्यों और किस कारण से हुई है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। चारों लड़कियां आपसे में बात कर रहे थे उसके बाद एक युवती ने अचानक ही हाथ उठा दिया और फिर 4/5 थप्पड़ जड़ दिए इतना ही नहीं उसके बाद उसे धक्का दे कर जमीन पर गिरा कर लात से भी पिटाई की। मारपीट के बाद दूसरी युवती ने उंगली दिखाते हुए उसे धमकी भी दी। युवतियों के इस हाइवोल्टेज ड्रामा को देखने राहगीरों की भीड़ जुट गई कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश कर युवती को छुड़ाया। जानकारी मिली है पीड़ित युवती घटना के बाद शिकायत करने सिविल लाइन थाने पहुंची।
Author Profile

Latest entries
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
बिलासपुर15/02/2025भाजपा की जीत के जश्न में फोड़े फटाकों से गोदाम में लगी आग ??… विजय रैली में उत्साहित समर्थकों में हड़कंप…
