बिलासपुर, दिसंबर, 17/2025
भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
बिलासपुर। जिले के बोदरी नगर पंचायत में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। एसीबी/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत बोदरी की सीएमओ श्रीमती भारती साहू तथा उनके बाबू सुरेश सिहोरे को मकान का नक्शा पास करने के एवज में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया।
एसीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नूतन चौक, सरकंडा, बिलासपुर निवासी प्रार्थी वेदराम निर्मलकर ने 12 दिसंबर 2025 को एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि बोदरी स्थित उसकी भूमि पर मकान निर्माण हेतु नक्शा पास कराने के लिए नगर पंचायत बोदरी में आवेदन दिया गया था। इसके एवज में कार्यालय के बाबू सुरेश सिहोरे द्वारा 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट तथा 47,257 रुपये अन्य वैधानिक शुल्क जमा कराने के साथ-साथ अलग से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
प्रार्थी ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से कार्रवाई की मांग की। शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें बाबू सुरेश सिहोरे और सीएमओ भारती साहू द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। बाद में मोलभाव के दौरान रिश्वत की राशि 15 हजार से घटाकर 12 हजार रुपये तय की गई। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना तैयार की।

आज 17 दिसंबर 2025 को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई 12 हजार रुपये की राशि नगर पंचायत कार्यालय बोदरी में बाबू सुरेश सिहोरे को दी गई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसी दौरान पहले से तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाबू सुरेश सिहोरे एवं सीएमओ भारती साहू को पकड़ लिया। रिश्वत की पूरी राशि बाबू सुरेश सिहोरे के पास से बरामद कर ली गई।

एसीबी ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एसीबी द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
धर्म-कला -संस्कृति15/12/2025सांस्कृतिक महोत्सव नृत्यधारा महोत्सव का रंगारंग आयोजन… संगीत, साहित्य व नृत्य की बिखरेगी छटा…
