• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा जनआंदोलन…

मौत का ब्लैक स्पॉट…एनएच 130… रतनपुर सेंदरी मार्ग में रोजाना हो रहे हादसे… अधिकारियों की लापरवाही बनी आफत… समाधान करे वर्ना होगा आंदोलन और चक्काजाम…

बिलासपुर, जून, 03/2023

बिलासपुर से सेंदरी, रतनपुर मार्ग एनएच 130 पर ब्लैक स्पॉट तिराहा मोड़ है जिसमे आये दिन हादसे होते रहते है इन दुर्घटनाओं की वजह से 10 से 12 लोगो की जाने भी जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके है जनप्रतिनिधियों और आम जनता के द्वारा एनएच के अधिकारियों से कई बार इस मार्ग में दुर्घटना रोकने उस पर नियंत्रण के लिए मांग की जा चुकी है लेकिन अपने एयर कंडीशन कार्यालय में बैठे एनएच के अधिकारियों की कानो में जूं तक नही रेंग रही ऐसा लगता है उन्हें लोगो की मौत और दुर्घटनाओं से कोई लेना देना नही है। गलत ड्राइंग डिसाइंग की वजह से सेंदरी तिराहा मोड़ पर सड़क का निर्माण गलत ढंग से कर दिया गया है। जबकि वहां अंडरब्रिज या ओवरब्रिज होना चाहिए था लेकिन ऐसा विकल्प अधिकारियों ने नही रखा। जिसके कारण रोजाना वहां दुर्घटनाएं हो रही है लोग घायल हो रहे और लोगो की मौत भी हो रही है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस नेता डब्बू साहू, पिनाल उपवेजा, किसान कांग्रेस नेता विनय शुक्ला, नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने संयुक्त रूप से एक जन आंदोलन करने की बात कही है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि एनएच के अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल वैकल्पिक हल निकाले जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने मांग की है कि बिलासपुर से रतनपुर तक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए जिससे पूरे मार्ग पर अंधेरे से छुटकारा मिल सके जिससे दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी और सेंदरी तिराहे को विलोपित करते हुए वहां पर अंडरब्रिज या ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए और साथ ही तिराहे से अलग एक नई सड़क का निर्माण करे जो तिराहे से साइड में हो जिससे हादसे पर अंकुश लगाया जा सके। जनप्रतिनिधियों और मंच के संयोजक ने राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 1 माह का समय दिया है जिसमे उनकी मांगों को पूरा किया जाए नही तो जान आंदोलन और चक्काजाम के साथ ही स्थानीय एनएच के कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed