बिलासपुर, मई, 22/2025
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष… एक की मौत… 2 संदेही पकड़ाए…
जमीन विवाद में एक बार फिर परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ है जिसमें जमकर मारपीट हुई है इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं परिवार की महिला सहित 5 लोग गंभीर हालत में है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले 2 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में एक बार फिर जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक की सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार हरदी कला टोला में यह खूनी संघर्ष की वारदात रात को करीब 11 बजे के आसपास हुई है जहां साहू परिवार के बीच पैतृक जमीन और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था । जिसके बाद बीती रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष ने लाठी डंडों और सब्बल से दूसरे परिवार के बच्चों महिलाओं सहित कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में करीब 4 से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक गर्भवती महिला भी बताई जा रही है । वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है ।
इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि यह जमीन विवाद का मामला थाने भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने इसे गभीरता से नहीं लिया जिसके बाद यह घटना हुई और एक युवक की मौत हो गई । फिलहाल पुलिस आरोपियों और संदेहियों से पूछताछ में जुटी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई दोनों पक्ष शराब के नशे में थे और नशे में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया । वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने विवाद को निपटाने के लिए उनसे पैसों की मांग भी की थी । इस मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी ।
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…