रोटरी क्लब बिलासपुर – युनाइटेड द्वारा, विकलांगो हेतु कृत्रिम हाथ-पैर प्रत्यारोपण कार्यक्रम 16-20 अगस्त तक…
बिलासपुर, अगस्त, 16/2022
प्रकृति के प्रकोप या दुर्घटनावश, अपने हाथ-पैर गंवाने का दर्द, पीड़ित व्यक्ति ही समझ सकता है। समाज में, सहानुभूति देनेवालों की संख्या तो अधिक होती है, पर वास्तविक सेवा भावना से उनके लिये सहायतार्थ प्रयास करने वाले बिरले ही होते हैं। ऐसे ही विकलांगो की पीड़ा के सहभागी बनते हुये रोटरी ई क्लब, बिलासपुर युनाइटेड ने, विकलांग चेतना परिषद के सहयोग से, विकलांगो हेतु कृत्रिम हाथ-पैर प्रत्यारोपण करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया। सीपत-कोनी बाई पास रोड मोपका मे स्थित, गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं नि:शुल्क सेवा हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 150 विकलांगो द्वारा कृत्रिम हाथ-पैर हेतु पंजीयन कराया जा चुका है। इनमें एक व्यक्ति के दोनो हाथ-पैर नहीं है, जिसे लगाया जायेगा। इस आयोजन हेतु क्लब द्वारा किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लिया गया है, क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से इसका खर्च वहन कर रहे हैं। विशेष उल्लेखनीय है कि क्लब के मानदेय सदस्य प्रवीण झा ने इस सेवा कार्य हेतु 5 लाख की सहयोग राशि नि:स्वार्थ भाव से प्रदान की है। यह कार्यक्रम पाँच दिनों 16 से 20 अगस्त 2022 तक चलेगा। इसके दो माह पश्चात् एक फालोअप कैम्प लगाया जायेगा, जिसमें हितग्राहियों को लगाये गये कृत्रिम हाथ-पैर के सुचारू ढंग से कार्य करने की जानकारी ली जायेगी, यदि कोई परेशानी होगी तो उसका निदान भी किया जायेगा। विकलांगो को कृत्रिम हाथ-पैर लगवाकर उन्हे, सक्षम बनाने के इस कार्यक्रम की परिकल्पना रोटरी क्लब बिलासपुर युनाइटेड के सदस्यों- रोटे. विकास केजरीवाल प्रमोद अग्रवाल, संजय दुआ, रौनक साव, प्रकाश माहेश्वरी एवं सतीश सुल्तानिया द्वारा की गई जिसमें क्लब के अध्यक्ष रोटे. पीयूष गुप्ता व सचिव रोटे. डॉ. किरनपाल सिंग चावला के मार्गदर्शन व अथक प्रयासो से इस कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। इसमें आज 75 हितग्राहियों के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु डाक्टर्स द्वारा जाँच व नाप जोख किया गया जिन्हें 18 अगस्त को उनके कृत्रिम अंग लगाये जायेंगे। रोटरी क्लब बिलासपुर-युनाइटेड के सभी सदस्य, इस कार्यक्रम को सफल बनाने पूरे उत्साह व लगन से जुटे हुये है। उल्लेखनीय है कि सभी उपस्थित विकलांगों एवं उनके परिजनों के ठहरने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क क्लब द्वारा की गई है। विकलांग चेतना परिषद के पवन नालोटिया, मदन माेहन अग्रवाल, डी पी गुप्ता एवं राजेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही है। क्लब द्वारा भविष्य मे भी इस तरह के सामाजिक हितों से जुड़े सेवा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
इस कार्यक्रम के उद्दघाटन के अवसर पर, उपस्थित अतिथियों शैलेष पाण्डेय, विधायक बिलासपुर, संजय अलंग, कमिश्नर बिलासपुर संभाग, रतनलाल डांगी, महानिरीक्षक पुलिस, बिलासपुर, रजनीश सिंग, विधायक बेलतरा, डॉ. विनय कुमार पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय विकलांग परिषद, प्रवीण झा, संजय दुबे असिस्टेंट चेयरमेन रोटरी जोन का लक्ष्मी तरू पौधे से स्वागत, क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे, उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्दबोधन में, रोटरी क्लब युनाइटेड व अखिल भारतीय विकलांग परिषद के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित विकलांगो को दिये जानेवाले कृत्रिम पैरों की उपयोगिता व इससे इनके जीवन में, होने वाले बदलाव का तारीफ की। विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि कृत्रिम पैरों का प्रत्यारोपण इन लोगों को जीवन वापस देने का कार्य है। रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दिव्यांगो की मदद कर हम उन्हे राष्ट्र की ताकत बना सकते है। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर, संजय अलंग ने कहा कि कोई समाज तब तक आगे नही बढ़ सकता जब सब लोग मिलकर एक साथ चलें। विधायक रजनीश सिंग व प्रवीण झा ने भी इपने वक्तव्यों मे, इस आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम मे मंच संचालन क्लब के सचिव डॉ. किरनपाल सिंग चावला ने किया। उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…
- बिलासपुर13/01/2025बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन… व्यापार को आधुनिक स्वरूप और उन्नति के लिए मेले की अहम भूमिका…