बिलासपुर, जनवरी, 25/2025
निगम चुनाव : कांग्रेस नेता श्रवण श्रीवास्तव ने दाखिल किया नामांकन… वार्ड क्र. 30 पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर से पार्षद पद के मजबूत दावेदार…
बिलासपुर नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आते ही वार्ड में प्रत्याशी भी अब सक्रिय हो गए है और नामांकन फार्म भी जमा होने लगे है। ऐसे बिलासपुर के वार्ड 30 से पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर गोंडपारा से श्रवण श्रीवास्तव ने भी नामांकन फार्म जमा कर दिया है। उन्हें कांग्रेस के एक बड़े नेता का इशारा मिलने के बाद आज वे बड़ी संख्या में अपने वार्डवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन फार्म जमा किए।
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30, पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर गोडपारा में ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में श्रवण श्रीवास्तव को वार्डवासी चुनाव लड़वाना चाहते है वार्ड के लोगों का कहना है कि श्रवण श्रीवास्तव लंबे वक्त से वार्ड में अपनी सक्रियता निभाते आ रहे है। वार्ड के लोगों के साथ सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते है। इसलिए कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट जरूर दे। वे स्थानीय समस्याओं को गहराई से समझते हैं और उनके समाधान के भी हर वक्त खड़े रहते हैं। श्रवण श्रीवास्तव की तैयारी और दृष्टिकोण पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर वे पूरी तरह से सक्रिय हैं। वार्ड क्रमांक 30 में श्रवण श्रीवास्तव को स्थानीय जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता से जिस तरह का सहयोग मिल रहा है, उससे वे आश्वस्त हैं कि यह चुनाव जीतकर वे अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य करेंगे। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मेहनत चुनावी सफलता में अहम भूमिका निभाएगी।
वार्ड क्रमांक 30 में श्रवण श्रीवास्तव ने पार्षद पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे जो उनके प्रति अपनी समर्थन भावना को व्यक्त कर रहे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीवास्तव ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रहा हूं और हमेशा पार्टी के प्रति वफादार रहा हूं। इस बार पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो वार्ड क्रमांक 30 में जीत पक्की है।
श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी नेतृत्व से उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह समर्थन उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वे इस चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…