• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

डॉ कृष्णमूर्ति बांधी (Dr. Bandhi) ने सूर्यवंशी समाज के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, कहा- मतदान आपको देता है अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की भावना

डॉ कृष्णमूर्ति बांधी (Dr. Bandhi) ने सूर्यवंशी समाज के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, कहा- मतदान आपको देता है अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की भावना

बिलासपुर/मस्तूरी, 02/2023

मस्तूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी Dr. Bandhi ने बुधवार को राज्य स्थापना दिवस गतौरा में सूर्यवंशी समाज के बीच मनाया। इस अवसर पर सूर्यवंशी समाज ने डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को जीताने का संकल्प लिया। सूर्यवंशी समाज को संबोधित करते हुए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी Dr. Bandhi ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी थी, जबकि वे जानते थे कि पृथक राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में उस वक्त भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ से परे जाकर उन्होंने छत्तीसगढ़ के अभूतपूर्व विकास के लिए यह निर्णय लिया और आज मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के समक्ष भी वैसा ही एक बड़ा फैसला लेने का अवसर है। जब क्षेत्र के विकास के लिए, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के सपने को पूरा करने के लिए मस्तूरी से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर राज्य में भाजपा सरकार बनाने की जिम्मेदारी है। समाज द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत डॉक्टर बांधी Dr. Bandhi ने कहा कि समाज का यह स्नेह उनके लिए किसी धरोहर से काम नहीं है। डॉ. बांधी ने आगे कहा कि आज जिस तरह से सूर्यवंशी समाज ने डॉक्टर बांधी और भाजपा की जीत का संकल्प लिया, उससे एक नई परंपरा का आरंभ हुआ है।

डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी Dr. Bandhi जिन बूथों में कमजोर माने जाते थे, उन बूथों में भी सूर्यवंशी समाज के आशीर्वाद से बढ़त मिलने की बात उन्होंने कही। डॉक्टर बांधी ने ने कहा कि अगर द्विपक्षीय सहयोग मजबूत होगा तो इससे समाज के साथ संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने सूर्यवंशी समाज की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि यही संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का भी सपना था। वे चाहते थे कि समाज के हाशिये पर मौजूद व्यक्ति भी राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि इससे ही देश और दुनिया में बदलाव संभव होगा। डॉक्टर बांधी Dr. Bandhi ने सूर्यवंशी समाज से कहा कि जब आप किसी प्रत्याशी को वोट देकर उसे जिताते हैं तो आपको भी अपने अधिकार पाने और अधिकारों की बात करने का हक स्वयं मिल जाता है ।उन्होंने कहा कि अगर आपके वोट से मैं जीत कर आता हूं तो फिर आप आदेश देखकर मुझे अपने लिए कार्य करा सकते हैं और यही विश्वास चुनाव में सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सरपंच नरेंद्र वस्त्रकर ,प्रभारी यदुरम साहू, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष सियाराम रत्नाकर, राजकुमार बर्मन,चंद्रशेखर सूर्यवंशी, नरेंद्र, तिलक राम बर्मन , धनीराम टेबर, संत राम बर्मन, ईश्वर , जे के बर्मन, सूर्यकुमार ,अरुण टेम्बर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *