• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोटा के मतदाताओं का आर्शीवाद और प्यार मुझे मिल रहा हैं.. कोटा विधानसभा का वैभव पुनः स्थापित हो इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा : अटल श्रीवास्तव… निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने अटल श्रीवास्तव के समर्थन में नाम वापस लिया…

कोटा के मतदाताओं का आर्शीवाद और प्यार मुझे मिल रहा हैं.. कोटा विधानसभा का वैभव पुनः स्थापित हो इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा : अटल श्रीवास्तव…
निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने अटल श्रीवास्तव के समर्थन में नाम वापस लिया….

बिलासपुर, नवंबर, 02/2023

कोटा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव Atal Srivastav आज बेलगहना ब्लाॅक के केंदा जोन के दौरे पर रहे। ग्राम पंचायत बरपाली, कुरेली, मानिकपुर, केंदा, सेमरी, सिलपहरी, बरगवां मझगावां, केंदाडाड़ व सेमरी में सघन जनसंपर्क किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, ब्लॉक के पदाधिकारियों, जोन, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों के साथ घर-घर जाकर मतदान की अपील की एवं 5 साल के दौरान भूपेश सरकार Bhupesh baghel द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा दिया। 2023 में पुनः सरकार बनाने हेतु आर्शीवाद मांगा और कांग्रेस congress पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को लागू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि छ.ग. स्थापना दिवस है। आप सबके आर्शीवाद से छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है। किसान, गरीब व महिलाओं के लिए काम कर रही है। सरकार बनते ही किसानों एवं स्व सहायता समूह की बहनों का कर्ज माफ किया जावेगा। केजी से लेकर पीजी तक शासकीय स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान किये जवेगी। बीमार होने पर इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता कांग्रेस सरकार देगी। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। आवास न्याय योजना के तहत गरीबों के कच्चे मकान को पक्का बनाया जायेगा।

निर्दलीय प्रत्याशी जावेद ने लिया नाम वापस…

अटल श्रीवास्तव  Atal Srivastav एवं कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता को देखते हुए, उन पर भरोसा करते हुए, भूपेश बघेल की सरकार पुनः बने इस आज कोटा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान ने अटल श्रीवास्तव के समर्थन में अपना नाम वापस लिया। जावेद खान ने कहा कि जिन मुद्दों को लकर चुनाव लड़ने जा रहे थें उन मुद्दों को अटल श्रीवास्तव Atal Srivastav पूरा करेंगे। इसी उम्मीद के साथ उन्हें अपना समर्थन प्रदान कर रहा हूं।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियंका और राहुल के लगातार दौरे से एवं भूपेश सरकार ने जो कहा उससे ज्यादा किया उसपर भरोसा करते हुए 2023 में पुनः भरोसे की कांग्रेस सरकार बनने जा रही हैं। अटल श्रीवास्तव  Atal Srivastav ने कहा कि कोटा की जनता एवं मतदाताओं का मुझे भरपूर आर्शीवाद मिल रहा है। कोटा का वैभव पुनः स्थापित हो ऐसा प्रयास करूंगा। पर्यटन के नक्शे में कोटा विधानसभा के पर्यटन क्षेत्र स्थापित होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *