बिलासपुर, जुलाई, 16/2024
युवक की खुदकुशी मामले में ढाई साल बाद होटल और जमीन कारोबारी दीपेश चौकसे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैयब हुसैन, सैफू उर्फ फैजान खान, मिनाक्षी बंजारे और दीपेश चौकसे समेत अन्य पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। युवक बिलासपुर के कुम्हारपारा का रहने वाला था उसका नाम सिद्धांत पिता विरेन्द्र नागवंशी (25 वर्ष) था जिसने 11 फरवारी 2022 को गीताजंली सिटी उसलापुर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।
जमानत याचिका निरस्त…
शहर के बहुचर्चित सिद्धांत नागवंशी आत्महत्या कांड में हाई कोर्ट के आदेश से दर्ज FIR में गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट में लगी नियमित जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश राजभान सिंह ने निरस्त कर दी है।
चौकसे परिवार शहर का नामचीन परिवार है बड़े होटल, रेस्टोरेंट और जमीन का कारोबार करते है बिलासपुर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी जमीन का काम करते है। कांग्रेस नेता अकबर खान दीपेश चौकसे का पैसा विवादित जमीनों में लगाता था। कई कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण दीपेश चौकसे को मिला हुआ था। जमानत अर्जी को सुनवाई के दौरान भी बड़ी संख्या में शहर के कांग्रेसी जिला न्यायालय में सारा दिन जमावड़ा लगाए रहें।
बड़े अधिकारियों ने भी लगाया जोर…
सूत्रों से जानकारी मिली है की पुलिस पर दिपेश चौकसे पर कार्रवाई नहीं करने और उसे छोड़ने के लिए कुछ IAS, IPS अधिकारी भी दबाव बना रहे थे। लेकिन इस मामले में आईजी और एसपी पर दबाव काम नही आया और पुलिस ने अपना काम करते हुए उसे गिरफ्तार किया। जेल भेज दिया।
ये है पूरा मामला….
परिजनों के अनुसार कुम्हारपारा निवासी सिद्धांत पिता विरेन्द्र नागवंशी (25 वर्ष) कांग्रेस नेता के पास नौकरी मांगने गया था। अकबर खान ने उसे स्टेशन में सफाई कार्य में रख लिया। कुछ माह बाद अकबर खान जमीन की खरीदी- विक्री में युवक को लेकर आ गया। अकबर खान व दीपेश चौकसे के कहने पर युवक और पंकज रेड्डी के बीच जैकब चाल की विवादित भूमि का सौदा हुआ था। यह सौदा मिनाक्षी बंजारे ने कराया था। युवक ने मिनाक्षी को रूपए दिए थे। बाद में जमीन का विवाद नहीं सुलझने पर युवक पर रूपए वापस करने का दबाव था। जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति29/10/2024बंद ट्रेनें शुरु अब श्रेय लेने की होड… कांग्रेस ने आंदोलन कर उठाई थी आवाज और खाई थी लाठी… ट्रेनों को लेकर गरमाने लगी राजनीति…
- चिकित्सा28/10/2024पीएम मोदी मंगलवार को देंगे बिलासपुर को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात…
- Uncategorized27/10/2024पुराना बस स्टैंड में देर रात गुंडागर्दी करने वाले 2 युवक हथियार के साथ गिरफ्तार…
- Uncategorized26/10/2024छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में मिडिल स्कूल शिक्षक निलंबित…संयुक्त संचालक शिक्षा ने जारी किए आदेश…