आज डराने लगी है, कोरोना संक्रमितों की संख्या… प्रदेश में गुरुवार को रिकॉर्ड 2419 नए संक्रमित मरीज मिले… दुर्ग में सर्वाधिक 913, रायपुर में 550 राजनांदगांव में 163 और बिलासपुर में 114 नए पॉजिटिव आये सामने…
प्रदेश में रौद्र रूप ले रहा कोरोना संक्रमण खतरे की घंटी बजा रहा ..
बिलासपुर // स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर से कोविड-19 को लेकर प्रदेश के जो आंकड़े आज मिले हैं वह वाकई काफी डर आने वाले हैं। आज प्रदेश में यहां कुल 2419 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वही दुर्ग में आज मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार हो गई है। रायपुर में भी रिकॉर्ड 550 में संक्रमित मरीज मिले हैं। वही राजनांदगांव में 163, बेमेतरा में 116, और बिलासपुर में 114 नए संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रदेश में खतरे की घंटी बज दे रही है।
गुरुवार को प्रदेश में कुल 14 मौतें जिनमें साथ में थे दुर्ग और रायपुर में हुई है।इसके अलावा राजनांदगांव में दो और बेमेतरा महासमुंद रायगढ़ कोरबा तथा सूरजपुर में एक-एक मौत होने की जानकारी मिली है। देश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने के लिए साथ में दिए गए स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर के चार्ट का अवलोकन करें।

Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
