स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से पहाड़ काट मुरुम का अवैध उत्खनन… सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार कर रहा दोहन…
बिलासपुर, जून 22/2022
प्रदेश में खनिज का दोहन लम्बे समय से किया जा रहा है, नदियों से रेत निकालना हो या पहाड़ो को काट कर पत्थर चाहे कोयला हो या अन्य खनिज माफियाओं के द्वारा खुलेआम खनिज निकाला जा रहा है। बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में भी अब खनिज माफियाओ ने बिना अनुमति पहाड़ काट कर वहां से मुरुम और अन्य खनिज निकाला जा रहा है। रतनपुर के जुनाशहर के भेलवापार मार्ग पर मुरुम का बड़ा पहाड है यहां बिना अनुमति के खुदाई की जा रही है। सड़क निर्माण के नाम पर पहाड़ को जमीदोज किया जा रहा है। इस खुदाई को लेकर गंभीर आरोप भी लग रहें है। एसडीएम से शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

बिलासपुर जिले में प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते अवैध खनन जोरो पर है । विकास के नाम पर पर्यावरण की बली हर बार चढ़ाई जाती है । पहाड़ प्रकृति के लिए कितना अहम है फिर भी प्रतिबंध के बाद मुरुम का किस तरह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ये रतनपुर में देखा जा सकता है। कुछ चीेेजें वास्तव में दिखाई नहीं देती जो अदृश्य है मगर इतनी बड़ी भर्राशाही अवैध उत्खनन की कई बार शिकायत हुई मगर प्रशासन बगूला भगत बन कर बैठा है । यदि पहाड़ ही नहीं होगा तो बादल रुकेगा कैसे बारिश कैसे होगी हवाओं को कैसे रोका जाएगा मगर अवैध खनिज माफियाओं के आगे प्रशासन बौना नजर आता है। कुछ लोग चंद रुपयों के लिए प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचा रहें है वही हर बार की तरह खनिज अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की बात कह रहे है। अब देखना होगा कि पर्यावरण के प्रति जिमेदार अधिकारी कब अपनी जिमेदारी निभाते है और कब तक इस तरह से हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगा पाते है या हर बार की तरह सिर्फ खानापूर्ति करने अपना पल्ला झाड़ लेते है।

ये कहना गलत है कि शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती जहां से भी हमें शिकायत मिलती है हम तत्काल कार्यवाही करते है। मुरुम हो या अन्य खनिज अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग ने 30 से 35 प्रकरणों में कार्यवाही की है जिसमे 18 लाख के आसपास फाइन भी किया गया है रतनपुर का मामला संज्ञान में आया है इस पर भी तत्काल जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। दिनेश मिश्रा जिला खनिज अधिकारी
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार