बिलासपुर // बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद से लापता हुए कोबरा कमांडो के जवान राकेश्वर मन्हास को नक्सलियों ने अगवा कर अपने कब्जे में होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से दी थी। जिन्हें गुरुवार को नक्सलियों ने अपने कब्जे से रिहा कर दिया है। उन्हें सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान राकेश्वर को सुरक्षित छोड़ दिया है। रिहाई के बाद मध्यस्थता करने गई टीम जवान को लेकर बासागुड़ा लौट रही है। कोबरा कमांडो के जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी मौजूद रही है। नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत 11 सदस्यीय टीम पहुंची थी।
जानकारी हो कि बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश लगा कर जवानों पर रॉकेट लॉन्चर और हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था जवानों को घर कर उन पर अंधाधुन फायरिंग की गई थी जिसमे 23 जवान शहीद थे मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है। गोलीबार के बाद कोबरा कमांडो के जवान राकेश्वर बेहोश हो गए थे उन्हें काफी चोट लगी थी नक्सलियों ने उन्हें अपने साथ ले गए थे और उन्हें अगवा कर सरकार से मध्यस्थता करने की बात कही थी पर आज 6 दिनों के बाद नक्सलियों ने उन्हें रिहा कर दिया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
