• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में की गई वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत…

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में की गई वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत…

अगस्त, 02/2021, बिलासपुर

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर जो कि लगातार समाज सेवा में अपनी सेवा में आगे रहता है पहले भी शहर के लिए ज्वाली नाला की प्रोजेक्ट पल्स पोलियो प्रोजेक्ट दिव्यांग बच्चों की देखरेख वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की जरूरत का ध्यान रखना खासकर कोविड-19 की विपरीत परिस्थिति पर मास्क वितरण सैनिटाइजर के वितरण जागरूकता अभियान आदि कार्य एवं बिलासपुर नगर निगम के साथ मिलकर जल्दी बड़ी प्रोजेक्ट में काम की तैयारी चल रही है जिससे शहर के सौंदर्यीकरण में रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर सहयोग करेगा।

इसी कड़ी में सत्र 2020 21 के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन हमीदा सिद्दीका ने बिलासपुर को हरा भरा बनाने की शुरुआत की है जिसके तहत सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत 1 अगस्त 2021 को की गई इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में नावेद शूजाउद्दीन मुख्य वन संरक्षक (सी सी एफ) बिलासपुर छत्तीसगढ़ उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआती भाषण में उन्होंने कहा हम सबकी जिम्मेदारी है धरती को हरियाली बनाना है तो सबको एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर का इस तरह के कार्यक्रम में वन विभाग का सहयोग हमेशा रहेगा समय-समय पर रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य मैं से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य की सूचना की गई इस पहल की नारा यह है धरती को हरियाली बनाना है तो वह आपके हाथ में है पेड़ लगाओ ऑक्सीजन मुफ्त पाओ इस मुहिम पर बिलासपुर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को जुड़ने के लिए आव्हान किया गया।

इस कार्यक्रम अन्य अतिथियों में से रोटेरियन पीडीजी एसपी चतुर्वेदी जी ने कहा वर्तमान अध्यक्ष एवं उनकी टीम के कार्यकाल में जिस तरह से सामाजिक सुधार का काम किया जा रहा निश्चित रूप से रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर को एक नई ऊंचाई की ओर ले जाएगी साथ ही रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष संजय दुबे पूर्व सचिव चंचल सलूजा उपस्थित थे उन्होंने कहा वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कार्य है हम सबकी जिम्मेदारी है इसे निभाए साथ ही दूसरों को प्रेरित करें ताकि प्रकृति को अपने रूप में रखा जा सके शहरीकरण के दौरान विकास की तीव्र गति को प्राप्त करने के लिए वृक्ष की कटाई हम सब को एवं भविष्य में आने वाली पीढ़ी को इसका विपरीत फल दिखने लगेगा इस कार्यक्रम में रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष बिलासपुर रोटरी क्लब एवं सचिव रोटेरियन हमीदा सिद्दीकी एवं कोषाध्यक्ष रोटेरियन अमित चक्रवर्ती, जूनियर रोटेरियन सतीश शाह, रोटेरियन प्रभात श्रीवास्तव, रोटेरियन नवनीत अग्रवाल, एवं बिलासपुर रोटरी क्लब इनरव्हील के सदस्य श्रीमती वंदना चतुर्वेदी श्रीमती गुंजन अग्रवाल श्रीमती मंजू ठंडारिया श्रीमती जयश्री भट्टाचार्य श्रीमती आसमा खान श्रीमती सविता एवं सभी सम्मानीय सदस्यों उपस्थित थे जिन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *