विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं ,,
जिले के 6 गांवों को निस्तार हेतु 43 हेक्टयर का वन अधिकार पत्र की भी सौगात ,,
बिलासपुर // विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के 6 ग्राम पंचायतों को निस्तार, चारागाह, गौठान एवं जलाशय के लिए 43 हेक्टयर के वन अधिकार पत्र की सौगात मिली है। वहीं प्रयास आवासीय विधालय एवं आदिवासी छात्रावास के 6 मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होनें इस मौके पर आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से अदिवासियों के जीवन में सकरात्मक बदलाव आ रहा है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के जायसवाल ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 374.993 हेक्टयेर के 296 वन अधिकार पत्र वितरित किए जाएंगे। आज प्रतीकात्मक रूप से 6 गांवों में निस्तार, चारागाह, गोठान एवं जलाशय के लिए 43 हेक्टयेर का वन अधिकार पत्र दिए जा रहे है। इनमें उमरमरा जोगीपुर को चारागाह के लिए 9 हेक्टेयर, बेड़ापाट लिटियो को चारागाह हेतु 6 हेक्टेयर, आमामुड़ा को 10 हेक्टयेर का जलाशय, मत्स्यपालन हेतु सोनपुरी को निस्तार, गोठान हेतु 6 हेक्टेयर, मझवानी को निस्तार, चारागाह हेतु 8 हेक्टयेर एवं सल्का को निस्तार चारागाह हेतु 4 हेक्टेयर का वन अधिकार पत्र वितरित किया गया।
मुकेश बनेगा कृषि वैज्ञानिक , अन्य मेधावी छात्रों में डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाह …
प्रयास आवासीय विधालय के मेधावी छात्र मुकेश बैगा ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए वह कृषि के क्षेत्र में पी.एच.डी. करना चाहता है। वह संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर के हाथों मिले सम्मान से काफी खुश और उत्साहित था। इसी तरह लक्ष्यदीप सिंह टेकाम, प्रवीण चैरे, राहुल पुजारी, कु. रीना परिक्रमा एवं कु. तृप्ति राज को सम्मानित किया गया। ये मेधावी छात्र डॉक्टर , इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते है। इसी के आधार पर वे शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए भरपूर मेहनत कर रहे है। मंथन सभाकक्ष विडियों कांफ्रेसिंग में अपर कलेक्टर बी.एस.उइके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जायसवाल एवं जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधगण एवं मेधावी आदिवासी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Author Profile

Latest entries
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
राष्ट्रीय07/05/2025Operation Sindoor : लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह… आधी रात भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान दहला…
