आंदोलन : कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ,, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में 29 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन ,,

29 जून सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और इसी वृद्धि के कारण बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन ,,

29 जून को ही सोशल मीडिया में लाइव स्पीक अप आन पेट्रालियम प्राईजेस होगा ,,

29 जून को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का पूरा होगा 1 साल ,,

रायपुर // सोमवार 29 जून को सभी जिला मुख्यालयों में 10 बजे से 12 बजे तक पेट्रोज-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ राजधानी रायपुर और सभी जिला मुख्यालयों में धरना होगा और धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। “स्पीक अप आन पेट्रोलियम प्राइजेस” का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कमेटी, विधानसभा कमेटियों के द्वारा व्यापक रूप से चलाया जायेगा। सोशल मीडिया में पेट्रोज-डीजल की मूल्य वृद्धि से उबेर ओला ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर आम आदमी के विडियो पोस्ट किये जायेंगे। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि की कारण बढ़ती मंहगाई से आम आदमी को हो रही तकलीफ को इस कार्यक्रम में पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का 29 जून को 1 साल पूरा होने जा रहा है।

केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कोविड-19 के संदर्भ में जारी प्रशासनिक दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से पालन करते हुये 29 जून 2020 को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी चौक रायपुर में एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
धरना, प्रदर्शन के बाद उपस्थित कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप राजीव गांधी चौक से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास तक सायकल यात्रा करेंगे तथा भेंट स्वरूप सायकल प्रदान करेंगे।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश, जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधी सांसद, विधायकों सहित समस्त कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिये कहा गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

ताश के पत्तों पर दांव लगाते 8 जुआरी गिरफ्तार ,, 78 हजार की रकम जप्त ,, एस पी के निर्देश पर तारबाहर थाने ने की कार्यवाही ,,

Sun Jun 28 , 2020
बिलासपुर // शहर और आसपास के लगभग हर थाना क्षेत्र में जुआरियों का फड़ लगता है जहां जुआरी ताश के पत्तों पर लाखों का दांव लगाते है , इन जुआरियों को पुलिस का कोई खौफ नही होता, शिकायत पर पुलिस छापामार कार्यवाही तो करती है मगर थाने से ही आरोपियों […]

You May Like

Breaking News