डॉ. भीमराव अंबेडकर – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने वितरित की सायकिलें…
सफलता एक बार में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है : शैलेष पांडेय…
कंप्यूटर शिक्षा के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की स्वीकृति…
बिलासपुर, फरवरी, 21/2023
डॉ. भीमराव अंबेडकर / स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मंगलवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि सफलता एक बार में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है। कांग्रेस सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम योजना प्रारंभ की गई जिससे गरीब परिवार एवं जरूरतमंद बच्चों को बेहतर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल रही है।
सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत 40 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कांग्रेस सरकार में छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर सकें। साइकिल मिलने के पश्चात आने जाने में होने वाली परेशानियों से छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा। छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने विधायक निधि से लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष शेखर मुदलियार, पार्षद भरत कश्यप, रामा बघेल, अर्जुन सिंह, प्राचार्य रानी सूर्यवंशी, अविनाश हुमने, अयाज खान, शंकर रजक, सहित शाला के प्रधान पाठक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…