बिलासपुर, अगस्त, 24/2025
जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
बिलासपुर। जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक महीने की आमद से पहले ही जश्न और नेकी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए दरगाह हज़रत मूसा शहीद, रतनपुर मैदान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने अपने प्यारे नबी, सरकारे दो आलम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की मोहब्बत और उनकी तालीमात को याद करते हुए पेड़ लगाए।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है बल्कि यह इंसानियत की सेवा और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमानत भी है। इस नेक अमल के जरिए समाज को संदेश दिया गया कि इस्लाम सिर्फ इबादत तक सीमित नहीं है, बल्कि इंसानियत और प्रकृति की हिफ़ाज़त भी उतनी ही जरूरी है।
फाउंडेशन के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने कहा कि जश्ने मिलादुन्नबी के मौके पर हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार नेकी के कामों में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त अहले बैत के सदके में इस नेक पहल को कबूल करे और शामिल सभी भाइयों को दुनिया और आख़िरत दोनों में सिला अता फरमाए।
कार्यक्रम के समापन पर इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसे प्रयासों से समाज में भाईचारे, मोहब्बत और पर्यावरण संरक्षण का पैग़ाम दूर-दूर तक फैलेगा। इस अनूठे आयोजन ने जश्ने मिलादुन्नबी की शुरुआत को और भी खास बना दिया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा