• Sun. Sep 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सीएम बघेल की घोषणाओं पर अमल… जिले के 43 समाजों को भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत… विधायक शैलेष पांडेय ने जताया आभार…

सीएम बघेल की घोषणाओं पर अमल… जिले के 43 समाजों को भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत… विधायक शैलेष पांडेय ने जताया आभार…

बिलासपुर, जून, 30/2023

भेंट मुलाकात कार्यक्रम की घोषणाओं पर अमल होना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के 43 समाजों को भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी जिस पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने जताया सीएम का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत दिनांक 11, 12 और 13 मई को बिलासपुर जिले में की गई घोषणाओं पर आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर जिले के 43 समाजों को 9 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। जिला बिलासपुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न समाजों को भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी जिसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है जिसके लिए बिलासपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से धन्यवाद देते हैं।

43 समाजों को स्वीकृत की गई राशि…

1- भोई समाज के सामाजिक मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

2- बिझंवार समाज पोड़ी नरगोड़ा में सामाजिक समुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए

3- गुप्ता समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये

4- मरार पटेल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

5- केवट समाज हेतु चाट ईडी में छात्रावास निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

6- धिवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

7- मुस्लिम समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

8- मानिकपुरी पनिका समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

9- अधूरा शिकारी आदिवासी समाज हेतु रतनपुर में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

10- जयसवाल समाज हेतु सामाजिक निर्माण हेतु 25 लाख रुपये

11- गुप्ता समाज लखराम हेतु लखराम में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

12- गंधर्व महिला समाज हेतु सेंदरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

13- डडसेना कलार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 30 लाख रुपये

14- कतिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये

15- मोवार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये

16- श्री जगन्नाथ कोलता समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

17- बरई समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

18- विश्वकर्मा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

19- पटेल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

20- प्रगतिशील जायसवाल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये

21- छत्तीसगढ़िया अग्रवाल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये

22- कन्नौजिया राठौर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख

23- अघरिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

24- हो-मुण्डा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये

25- डोमार-महेत्तर समाज हेतु लाईब्रेरी निर्माण 10 लाख रुपये

26- मराठा समाज के सामाजिक भवन के जीर्णोद्धार हेतु 15 लाख रुपये

27- कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज बिलासपुर के लिए सामाजिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये

28- छत्तीसगढ़ निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये

29- यादव समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये

30- झोपडपारा एवं मंगला में कब्रिस्तान बाउण्ड्रीवाल एवं शेड निर्माण (प्रत्येक कार्य के 20-20 लाख)

उस्लापुर में मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये

31- कायस्थ समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये

32- ईस्लामिया मदरसा स्कूल कि जीर्णोद्धार हेतु 10 लाख रुपये

33- देवरीखुर्द स्थित यादव समाज के जमीन पर सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख रुपये

34- नेवसा तहसील बेलतरा में साहू समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

35- ईमलीपारा स्थित कुशवाहा काछी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 15

36- लिंगियाडीह में बोलर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

37- निरंकारी मण्डल इमलीपारा में स्थित सामाजिक भवन में वाहन शेड निर्माण 20 लाख रुपये

38 – भोई महेरा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

39- लिंगियाडीह में स्थित भूमि पर कैवर्त समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख रुपये

40- जबड़ापारा सरकण्डा में स्थित जमीन पर चन्द्रा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये

41- उसलापुर स्थित जमीन पर कंवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

42- सेवा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये

43- चकरभाटा में सनाड्य क्षत्रिय कुर्मी समाज के भवन परिसर सभागार के लिए 50 लाख रुपये

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *