अब आबकारी विभाग पर ईडी ने टेढ़ी की नजर… 35 अफसरों कर्मचारियों को समंस… सुपरवाइजर व् सेल्समेन के भी फोन बंद… विभाग में मचा हड़कंप…
रायपुर, अप्रैल, 13/2023
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 27 जिलों में आबकारी विभाग के 35 अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिला अधिकारियों को समंस जारी किया है। शराब दुकानों में पदस्थ सुपरवाइजर और सेल्समेन भी इनकी चपेट में आ गए है। ईडी की टीम इनसे भी पूछताछ कर रही है। बुधवार को 3 जिलो के आबकारी अधिकारी और मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर को भी बुलाया गया था। उनसे लंबी पूछताछ कर देर रात उन्हें छोड़ दिया गया।
जानकारी दे दे की 2 दर्जन से ज्यादा शराब कारोबारी और अफसरों से ईडी ने पहले ही पूछताछ कर चुकी है। शराब कारोबार से जुड़े 3 कारोबारियों ने हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की हुई है। उन्होंने दबाव और मारपीट कर कोरे कागज में साइन कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट की निगरानी की मांग की है इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। इस पर अब 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी के जारी समंस से हड़कंप मचा हुआ है। जनकारी मिली है कि ईडी के डर से कई अधिकारी छुट्टी ले लिए है और शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समेन भी मोबाईल बंद कर कही छुप गये है।
रायपुर विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद से ईडी की टीम अवैध कोल परिवहन और मनी लांड्रिंग के मामले में केंद्रीय जेल में पूछताछ कर रही है बुधवार को भी सूर्यकांत तिवारी से टीम ने पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है उस से पहले आईएस समीर विश्नोई का भी बयान दर्ज किया है। गुरुवार को खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग और कारोबारी सुनील अग्रवाल का बयान किया जायेगा।
Author Profile
Latest entries
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…
- Uncategorized13/09/2024अब गाडियों में DJ लगाने पर परमिट होगा निरस्त…
- प्रशासन13/09/2024झोपड़ी से पक्के मकान तक का सफर, अंजोरी बैगा के जीवन में आई खुशियां…
- प्रशासन13/09/2024जिले में जारी है ओबीसी जातियों का सर्वेक्षण… 20 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश