• Fri. Sep 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अब आबकारी विभाग पर ईडी ने टेढ़ी की नजर… 35 अफसरों कर्मचारियों को समंस… सुपरवाइजर व् सेल्समेन के भी फोन बंद… विभाग में मचा हड़कंप…

अब आबकारी विभाग पर ईडी ने टेढ़ी की नजर… 35 अफसरों कर्मचारियों को समंस… सुपरवाइजर व् सेल्समेन के भी फोन बंद… विभाग में मचा हड़कंप…

रायपुर, अप्रैल, 13/2023

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 27 जिलों में आबकारी विभाग के 35 अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिला अधिकारियों को समंस जारी किया है। शराब दुकानों में पदस्थ सुपरवाइजर और सेल्समेन भी इनकी चपेट में आ गए है। ईडी की टीम इनसे भी पूछताछ कर रही है। बुधवार को 3 जिलो के आबकारी अधिकारी और मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर को भी बुलाया गया था। उनसे लंबी पूछताछ कर देर रात उन्हें छोड़ दिया गया।

जानकारी दे दे की 2 दर्जन से ज्यादा शराब कारोबारी और अफसरों से ईडी ने पहले ही पूछताछ कर चुकी है। शराब कारोबार से जुड़े 3 कारोबारियों ने हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की हुई है। उन्होंने दबाव और मारपीट कर कोरे कागज में साइन कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट की निगरानी की मांग की है इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। इस पर अब 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी के जारी समंस से हड़कंप मचा हुआ है। जनकारी मिली है कि ईडी के डर से कई अधिकारी छुट्टी ले लिए है और शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समेन भी मोबाईल बंद कर कही छुप गये है।

रायपुर विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद से ईडी की टीम अवैध कोल परिवहन और मनी लांड्रिंग के मामले में केंद्रीय जेल में पूछताछ कर रही है बुधवार को भी सूर्यकांत तिवारी से टीम ने पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है उस से पहले आईएस समीर विश्नोई का भी बयान दर्ज किया है। गुरुवार को खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग और कारोबारी सुनील अग्रवाल का बयान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *