• Sat. Jun 21st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कांग्रेस स्थापना दिवस पर पधाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काट मनाई खुशियां… विधायक ने कहा, आजादी की लड़ाई में सभी लोगों ने दिया साथ लेकिन कुछ लोग आज देश को बांटने में लगे हैं कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे…

कांग्रेस की स्थापना दिवस पर बोले विधायक शैलेश पांडे…

आजादी की लड़ाई में का सभी लोगों ने दिया साथ लेकिन कुछ लोग आज देश को बांटने में लगे हैं कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं

राहुल गांधी देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे,
कांग्रेस की स्थापना दिवस पर केक काटा खुशियां मनाई

बिलासपुर, दिसंबर, 29/2022

कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आज कांग्रेस जनों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान को याद किया । कांग्रेस जनों ने यह भी कहा कि देश में कुछ लोग जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं, कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। और भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देश में पदयात्रा कर रहे हैं। कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है कांग्रेस एक विचारधारा है। विधायक शैलेश पांडे ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस की स्थापना हुई थी । कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों के चंगुल से देश को आजाद कराना था लोगों ने संघर्ष किया । भारत को आजादी दिलाने के लिए सेनानी किसान, मजदूर, शिक्षक ,सभी जाति धर्म और सभी समाज ने कांग्रेसका साथ दिया देश आजाद होने के बाद जनता ने देश में सत्ता की बागडोर कांग्रेस को दी और पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने ।

विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया आज हम स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं। यह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की देन है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया और देश की एकता और अखंडता के लिए लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नहीं भूला जा सकता। विधायक पांडे ने यह भी कहा है कि कांग्रेस एक विचारधारा है लेकिन देश में कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस को एक व्यक्ति की पार्टी बता कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। देश में वैमनस्यता भेदभाव फैला रहे हैं। आज हमारे सांसद राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। ताज ताकि देश में भ्रष्टाचार को रोजा रोका जा सके । जाति धर्म को बांटने वाले लोगों को रोकने के लिए कांग्रेस को एकजुट होकर काम करना है। विधायक पांडे ने कहां की देश में जो नफरत फैला रहे हैं उन्हें रोकने के लिए हर व्यक्ति को कांग्रेस से जोड़ना चाहिए और कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।

आज कांग्रेस भवन में वार्ड नंबर 16 में हो रहे उपचुनाव को लेकर भी विधायक पांडे ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हमारी बेटी अनीता कश्यप चुनाव लड़ रही हैं हम सबको एकजुट होकर अनीता कश्यप को जिताने के लिए तथा वार्ड में विकास के लिए काम करना होगा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने भी कांग्रेस की इतिहास की जानकारी दी तथा आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान को याद किया । महापौर रामशरण यादव सैयद जफर अली राकेश शर्मा ,सीमा धितेश, शिल्पी तिवारी आदि ने अपनी बात रखी । और विधायक शैलेश पांडे महापौर रामशरण यादव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच खुशियां मनाई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन विनोद साहू अरविंद शुक्ला आदि मौजूद थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed