चाकू के हमले से युवक की मौत, विवाद की वजह की पुलिस कर रही जांच ,,हत्या के आरोपी युवक की भी पिटाई, तफ्तीश में जुटी पुलिस ,,जांजगीर-चाम्पा // चाकू के हमले से युवक की मौत हो गई. युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया था, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आरोपी युवक प्रकाश तिवारी की भी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, उसे भी चोट आई है. बम्हनीडीह की घटना है. विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस तफ्तीश कर रही है। बम्हनीडीह की बस्ती में दो युवकों में किसी बात लेकर कल दोपहर में गाली-गलौज हुई थी. रात में युवक शिवा महंत, के मोहल्ले में प्रकाश तिवारी पहुंचा. यहां फिर कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद प्रकाश तिवारी ने युवक शिवा महंत पर चाकू से हमला कर दिया. युवक शिवा को लहूलुहान हालत में बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया, यहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, यहां पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि चाकू के हमले से युवक की मौत हुई है. आरोपी युवक को भी कुछ लोगों ने पीटा है, उसे भी चोट आई है. मामले की जांच की जा रही है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…