रायपुर // कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है ऐसे में वो लोग जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्यो में पढ़ने या रोजीरोटी के लिए गए है वे सभी फंसे हुए है , ऐसे ही राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के करीब ढाई हजार से ज्यादा छात्र – छात्राएं भी फांसी हुई है, जो अपने घर वापस आना चाहते है उन सभी के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए बस भेजी जा रही है, उन्हें जल्द ही छत्तीसगढ़ वापस लाया आया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोटा राजस्थान में फंसे बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने शासन ने 75 बसें रवाना की है इन बसों में डॉक्टरों की एक टीम भी साथ जा रही है। अब कोटा में फंसे बच्चे जल्द ही अपने परिजनों से मिल पाएंगे। बतादें की छत्तीसगढ़ से कोटा राजस्थान में पढ़ने गए छात्र छात्राएं लॉकडाउन के कारण कई दिनों से फंसे हुए है, इन बच्चों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को ट्वीट कर घर वापसी की गुहार लगाई थी वही बिलासपुर विधायक पांडेय ने भी बच्चों के परिजनों से लगातार संपर्क में थे।
बतादें की 4 दिनों पहले कुछ रसूखदारों के बच्चों को गुपचुप तरीके से कोटा से छत्तीसगढ़ लाया गया था जिन्हे पहले 8 दिनों तक पेंड्रा में फिर बिलासपुर के एक होटल और छतीसगढ़ भवन में क्वारेंटाइन किया गया है, वही एसईसीएल अधिकारियों ने भी अपने बच्चों को वापस लाया पर शासन ने उन्हें म.प्र. बार्डर पर ही रोक दिया । जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें शहडोल स्थित एसईसीएल के गेस्ट हाउस में रुकवाया है । ऐसे में रसूखदारों के इन बच्चों की वापसी के बाद प्रदेश के करीब ढाई हजार बच्चो के परिजनों ने नेताओं और सरकार पर उनके बच्चों को भी वापस लाने का दबाव बनाया था जिसके बाद शासन हरकत में आया और उन्हें वापस लाने की योजना तैयार कि गयी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…