अब ऑनलाइन धारदार हथियार भी खरीद रहे रायपुर के बच्चे… आॅन लाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध जारी है रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान…

गौर से देखिए रायपुर के बच्चों ने मंगाया हैं ये हथियार, वह भी ऑनलाइन… कहीं बिलासपुर में भी छोकरों को न लगा हो, ऐसे हथियार रखने का चस्का…

जरा देखिए, लोग किस तरह ऑनलाइन साइट्स से धारदार हथियार मंगा रहे हैं, वहीं रायपुर पुलिस ने भी बड़ी ही चालाकी से ऐसे ऑनलाइन साइट्स से इन लोगों की सूची मांगकर धारदार हथियारों की जब्ती कर ली…

आॅन लाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध जारी है रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान… रायपुर शहर में 502 लोगो एवं सरहदी जिलो मे 282 लोगो द्वारा वर्ष – 2020 में आॅन लाईन लाईन आर्डर कर मंगाये गये है धारदार एवं बटनदार चाकू…

119 नाबालिक बच्चों द्वारा भी आॅन लाईन आॅर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर दी जा रहीं है समझाईश…

रायपुर // कुछ दिनों पूर्व धारदार हथियार से हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर में निवासरत 502 लोगो एवं सरहदी जिलो में निवासरत 282 लोगो द्वारा वर्ष – 2020 में माह जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आॅन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने – अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है।

अब तक की तस्दीकी अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से लगभग 300 नग चाकू जमा/जप्त कराये/किये गये है। जिसमें 11 पुराने अपराधी भी शामिल है तथा सभी 11 पुराने अपराधियों/संदिग्धों से 11 नग चाकू जप्त किया जाकर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। 119 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाये गये है उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है। शत प्रतिशत चाकू मंगाये जाने वालों के परिजनों को उनके लड़कों द्वारा धारदार चाकू मंगाये जाने की जानकारी नहीं है। रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है तथा परिजनों ने उनके लड़कों द्वारा किसी भी बड़ी घटनाओं में शामिल होने के पूर्व रोक लेने तथा रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है। चाकू जमा कराये जाने पर किसी भी व्यक्तियों द्वारा आपत्ति नहीं जतायी गयी है तथा पुलिस का सहयोग करते सहर्ष चाकू जमा किये जा रहे है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है। रायपुर पुलिस द्वारा सरहदी जिलो को आॅनलाईन धारदार चाकू मंगाये जाने वालो की लिस्ट आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार के माध्यम से प्रेषित की जा रही है।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें। रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

बिलासपुर पुलिस भी करे पड़ताल…

रायपुर में नवयुवकों को जिस तरह ऑनलाइन तरह-तरह के चाकू मंगा कर अपने पास रखने का चस्का लगा है। उसे देखते हुए बिलासपुर पुलिस को भी सावधान हो जाना चाहिए। और उसे यहां भी ऑनलाइन चाकू छुरी मंगाने वालों की तस्दीक करनी चाहिए।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

शहर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर बिलासपुर में शुरू हो रही "दवाई तूंहर द्वार" योजना... 14 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे योजना की शुभारंभ...

Wed Mar 24 , 2021
शहर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर बिलासपुर में शुरू हो रही “दवाई तूंहर द्वार” योजना… 14 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे योजना की शुभारंभ… जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचा कर दी जाएगी दवा… बिलासपुर // विधायक शैलेष पांडे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पढ़ाई तुँहर […]

You May Like

Breaking News